Surprise Me!

Meerut News: पूर्व भारतीय क्रिकेटर पद्मश्री सैयद किरमानी ने वर्तमान क्रिकेट के बारे में कहीं रोचक बात | UP News

2022-12-18 21 Dailymotion

<br /><br />#meerutnews #upnews #syedkirmani<br />पूर्व भारतीय क्रिकेटर व पद्मश्री सैयद किरमानी रविवार को मेरठ में बच्चापार्क स्थित सिटी सेंटर एक हियरिंग साउंड सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे। जहां उन्होंने वर्तमान क्रिकेट के बारे में कई रोचक बात कहीं। उन्होंने हंसते हुए कहा टी- 20 क्रिकेट के बाद अभी टी -10 भी शुरू हो गया है, जबकि टी -5 भी आएगा। भारतीय टीम के वर्तमान खराब प्रदर्शन को लेकर किरमानी ने खा किसी भी देश की टीम ज्यादा समय तक चैंपियन नहीं रह सकती है। वेस्टइंडीज की बात करें तो लगातार कई बार की वर्ल्डकप विजेता को 1983 में हमारी भारतीय टीम ने हराया। जिसके बाद वेस्टइंडीज का बुरा दौर शुरू हो गया। <br />

Buy Now on CodeCanyon